- जिला सिरसा में 280000 हेक्टेयर में होनी है गेहूं की बिजाई।
- तापमान हुआ अनुकूल 15% तक हुई गेहूं की अभी तक बिजाई – कृषि उपनिदेशक
- 90% तक हो चुकी है सरसों की बिजाई- कृषि उपनिदेशक
- कृषि उपनिदेशक ने किसानों से की अपील,कहा नवंबर माह में पूरी करें गेहूं की बिजाई।
उप कृषि निदेशक डॉ सुखदेव कम्बोज ने बताया कि इस समय गेहूं,चना,सरसों सहित अन्य फसल की बिजाई क्षेत्र में की गई है।
मौसम के अनुसार कोहरे और धुंध से इन फसलों को बहुत लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि ओस की बूंदे नाइट्रोजन का काम करती हैं
,जिससे फसलों को नाइट्रोजन की पूर्ति होती है। इससे फसल में बहुत ज्यादा फुटाव होता है। उन्होंने बताया कि जिले में 2 लाख 80 हजार हेक्टेयर में गेहूं की बिजाई का लक्ष्य रखा गया है।