GK Quiz in Hindi: आप चाहे सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हो या किसी प्राइवेट जॉब की इंटरव्यू देने जा रहे हो, हर जगह सामान्य ज्ञान के प्रश्न पूछे ही जाते हैं. सामान्य ज्ञान के प्रश्न पूछने का मुख्य मकसद यह होता है कि उम्मीदवार देश अथवा दुनिया में हो रहे घटनाओं से कितना रूबरू रहता है. इंटरव्यूअर इस दौरान छात्रा से कुछ ऐसे प्रश्न भी पूछ लेते हैं जो सामान्य तौर पर सामान्य ज्ञान के प्रश्न ही होते हैं. लेकिन उसका उत्तर विद्यार्थी अपने सूझबूझ से आसानी से दे सकता है. हाल ही हुए एक इंटरव्यू में एक उम्मीदवार से इसी प्रकार के प्रश्न पूछ लिए गए, और इस पूछे गए प्रश्न का जवाब देने के लिए उम्मीदवार को 1 मिनट का समय दिया गया. लेकिन समय पर उत्तर ना बता पाने के कारण उम्मीदवार नौकरी से हाथ धो बैठा.
सवाल – मानव शरीर के किस हिस्से में पसीना नहीं आता?
जवाब – होंठ
सवाल – वह कौनसी चीज है जिसके चारो तरफ बाल है और बिच में एक दरार, उसमे पहली बार पति डालता है और बादमे रोज रोज औरत खुद डालती है?
जवाब – मांग में सिंदूर
सवाल – लडकियां 18 वर्ष की होने से पहले क्या नहीं दे सकती?
जवाब – वोट
सवाल – दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड (Dada Saheb Phalke Award) किस फील्ड से जुड़ा हुआ है?
जवाब – दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ा है.
सवाल – भारत का सबसे बहादुरी वाला पुरस्कार कौन सा है?
जवाब – परमवीर चक्र पुरस्कार (Param Vir Chakra Award).
सवाल – वो कौन सा पौधा है, जिसके पत्तों से सांप का जहर तुरंत उतर जाता है?
जवाब – कंटोला के पत्तों से सांप का जहर तुरंत उतर जाता है.
सवाल – वह कौन सा चीज है जो लम्बा और मोटा है और लडकियों को खूब पसंद आता है?
जवाब – बाल
Bahut accha