दंत चिकित्सक पर हमला करने के पांच आरोपी काबू
-रंजिश के चलते जीजा-साला ने रची थी साजिश
-साजिशकर्ता जीजा-साला व हमले के तीन आरोपी गिरफ्तार
-दो हमलावरों की तलाश जारी, शीघ्र काबू करने का दावा
-बेगू रोड स्थित डेंटल क्लिनिक में धारदार हथियार से बोला गया था हमला
-घायल डॉक्टर की शिकायत पर कीर्ति नगर चौकी में हुआ था मामला दर्ज
-कीर्ति नगर चौकी व सीआईए पुलिस ने 24 घंटे में किया आरोपियों को काबू
-तेजधार कापा व वारदात में प्रयुक्त वाहन आरोपियों से बरामद
Sirsa सतनाम चौक, बेगू रोड स्थित जेआर डेंटल अस्पताल के चिकित्सक डा. दीपक वर्मा पर हमला करने व साजिश रचने के पांच आरोपियों को शहर थाना की कीर्ति नगर चौकी पुलिस व सीआईए की संयुक्त टीम ने 24 घंटे में काबू करने में सफलता हासिल की है। 14 नवंबर की शाम पांच लोगों ने धारदार हथियारों से चिकित्सक पर हमला बोल गंभीर रूप से घायल किया था।
पुलिस ने घायल डॉक्टर की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की। सीआईए व कीर्ति नगर चौकी की संयुक्त पुलिस टीम ने वारदात के बाद सीसीटीवी देखते हुए जांच शुरू की। 24 घंटे में ही हमले की साजिश रचने वाले जीजा-साला सहित पांच आरोपियों को काबू कर लिया। सभी आरोपियों की उम्र 18 से 25 साल के बीच है और चार आरोपी सिरसा शहर के रहने वाले था तथा एक आरोपी गांव रंगड़ी का रहने वाला है।
आरोपियों की कब्जे से वारदात में प्रयुक्त तेजधार हथियार कापा व वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल तथा स्कूटी बरामद किए गए हैं। आरोपियों की पहचान साजिशकर्ता जीजा-साला राहुल सोनी व विकास, हमलावर राज सिंह उर्फ राजू, रमनदीप व मुकुल के रूप में हुई है। हमला करने के दो आरोपियों की गिरफ्तारी शेष है। पुलिस का दावा है कि शीघ्र ही दोनों आरोपियों को काबू कर लिया जाएगा।
कीर्ति नगर पुलिस चैकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर रमित कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किए गए युवकों की पहचान विकास उर्फ विक्की निवासी प्रीतनगर, राहुल निवासी गली नंबर 6 कीर्ति नगर, मुकुल उर्फ हर्ष निवासी चतरगढ़पट्टी, राज सिंह निवासी गांव रंगड़ी खेड़ा व रमनदीप निवासी गांव फरमाई कलां हाल किराएदार दयाल नगर कंगनपुर जिला सिरसा के रुप में हुई है। उन्होंने बताया कि डॉक्टर दीपक की
शिकायत दी थी कि 14 नंवबर की शाम करीब 6.30 बजे पांच युवकों ने धारदार हथियार और डंडे लेकर उनपर हमला किया था। जानलेवा हमले में वह घायल हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर पांच युवकों को विभिन्न क्षेत्रों से काबू कर लिया है। आरोपियों की निशानदेही पर वारदात में प्रयुक्त एक कापा, डंडे तथा मोटरसाइकिल व स्कूटी बरामद कर ली है।
बाईट- रमित कुमार, प्रभारी, कीर्ति नगर चौकी, सिरसा